उत्तर प्रदेशराज्य
जल्द घोषित होंगे प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के परिणाम
:स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2021) का आयोजन 24 अगस्त 2021 को किया था। परीक्षा में शामिल लाखों उम्मीदवार अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसी संभावना है कि पीईटी 2021 के नतीजे किसी भी समय घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि, परिणाम तिथि को लेकर अबतक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
रिजल्ट घोषित होने के बाद, परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए। रिजल्ट जल्द जारी होने की इस वजह से उम्मीद की जा रही है, क्योंकि परीक्षा की आंसर की और फाइनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है।