उत्तर प्रदेशराज्य

स्वच्छता में प्रदेश के टॉप-5 में नंबर-1?

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय की टीम की तरफ से वाराणसी शहर में स्वच्छता रैंकिंग के लिए शहर में डोर टू डोर सर्वेक्षण के साथ ऑनलाइन व ऑफलाइन फीडबैक लेने के लिए अभियान शुरू हो चुका है। यह सर्वे पूरे प्रदेश में चल रहा है। शुरूआती दौर में सर्वर स्लो और ओटीपी न मिलने से फीडबैक स्पीड कम हुई हुई थी। वर्ष 2021 में हुए सर्वेक्षण में नगर निगम क्षेत्र से लगभग 5.50 लाख लोगों ने फीडबैक दिया था। वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 7500 अंकों के सर्वेक्षण में अकेले सिटीजन फीडबैक के 2250 अंक निर्धारित किया गया है। ये अंक सीधे तौर पर जनता के फीडबैक से प्राप्त किए जाएंगे।

75 Points Lost In Ranking - रैंकिंग में गंवा दिए ७५ अंक | Patrika News
केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय की टीम पूरे प्रदेश में कर रही स्वच्छता सर्वेक्षण, लोगों से पूछ रहे आपका शहर कैसा है?

काशीवासियों ने स्वच्छ सर्वेक्षण-22 में रैंकिंग सुधारने के साथ ही टॉप-10 शहरों में जगह बनाने के लिए शहरवासियों ने रफ्तार पकड़ ली है। हालात यह है कि अभी तक फीडबैक देने में पूरे प्रदेश में बनारस के लोग नंबर पर हैं। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: सहारनपुर और गाजियाबाद का नाम है। अभी तक करीब वाराणसी शहर में 16,833 लोगों ने अपना फीडबैक दिया है, जो प्रदेश में सबसे अधिक है। हालांकि वाराणसी के पास अभी पूरा अप्रैल महीना है, जिसमें और बेहतर परफार्मेंस किया जा सकता है।स्वच्छ सर्वेक्षण- 2022 के लिए सिटीजन का फीडबैक 30 अप्रैल तक लिया जाना है। इसके लिए शहर के लोगों को ऑनलाइन अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट पर फीडबैक देना है। नगर निगम से मिली रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार तक फीडबैक का आंकड़ा 168 33 ही पहुंचा था।

 टॉप-5 शहर
– 16833 वाराणसी
– 16017 सहारनपुर
– 11980 गाजियाबाद
– 11344 आगरा
– 8345 मुरादाबाद

Related Articles

Back to top button