उत्तर प्रदेशराज्य
ट्रेन से कटकर शख्स की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के चिनहट इलाके में गुरुवार को एक शख्स की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसका शव करीब 30 फीट ऊपर से गुजर रही रेल लाइन के किनारे पड़ा मिला। पुलिस शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है।
चिनहट इलाके के बीबीडी थानाक्षेत्र में सतरिख खास क्रॉसिंग है। यहां ट्रेन करीब 30 फीट ऊपर से होकर इंदिरा कैनाल को क्रॉस करते हुए गुजरती है। चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला ने बताया कि सुबह स्टेशन मास्टर ने शव मिलने की सूचना दी। पुलिस पहुंची तो शव क्षतविक्षत पड़ा हुआ था।
शरीर पर पैंट और बनियान थी। पुलिस ने आसपास के लोगो से काफी पूछताछ की लेकिन पहचान नही हो पाई। चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। आशंका है कि ट्रेन से गिरकर मौत हुई है।