रजिस्ट्रेशन के लिए देनी होगी आठ गुना फीस
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ”:एक अप्रैल यानी शुक्रवार से पुराने वाहनों का दोबारा पंजीकरण कराना महंगा हो जाएगा। पंजीकरण शुल्क करीब आठ गुणा तक बढ़ा है। वाहनों के नवीनीकरण के लिए फिटनेस शुल्क में भी इजाफा किया है। अब 15 साल पुराने दो पहिया वाहनों का फिर से पंजीकरण कराने के लिए शुल्क 300 रुपये के बजाय 1400 रुपये देने पड़ेंगे।
अब पुराने वाहनों को लंबे समय तक चलाना अब महंगा पड़ेगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को एक अप्रैल से पंजीकरण के नए शुल्क लागू करने के आदेश जारी कर दिए। 15 साल पुरानी कार के दोबारा पंजीकरण के लिए पहले 600 रुपये देने पड़ते थे। इसके अलावा ग्रीन टैक्स भी अलग से देना पड़ता था।अब पुरानी कार दोबारा पंजीकरण कराने में 5800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसमें पांच हजार रुपये पंजीकरण व 800 रुपये फिटनेस जांचने का शामिल है।