खत्म हुआ सुहावने मौसम का दौर, आज से प्रदेश में यू-टर्न लेगा मौसम
स्वतंत्रदेश ,लखनऊप्रदेश में बादलों की आवाजाही और गरज चमक के साथ रुक-रुक कर बूंदाबांदी का दौर जारी है। सोमवार को तराई वाले जिलों और बुंदेलखंड इलाकों में तेज हवा के साथ ओले भी गिरे। मौसम विभाग ने मंगलवार को संत कबीरनगर, बस्ती, गोंडा आदि जिलों में ओलावृष्टि की आशंका जताई है।गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर में बिजली गिरने और 60 किमी प्रति घंटे तक की झोंकेदार हवाएं चलने और बूंदाबांदी के आसार हैं।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 6 मई तक प्रदेश में मौसमी उथल-पुथल के बाद परिस्थितियां बदलेंगी। मंगलवार के बाद सिस्टम कमजोर पड़ेगा। इससे आने वाले दिनों में गर्म हवाएं और तपिश फिर बढ़ने का अनुमान है। मौसम में बदलाव से अवध क्षेत्र के गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकरनगर जिलों में आज तेज हवा व बारिश के आसार हैं।

राजधानी में मंगलवार के बाद गर्मी से राहत का दौर थमने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने और उसका सिस्टम कमजोर पड़ने से अब मई की तपिश वाली गर्मी अपना असर दिखाएगी। राजधानी में सोमवार को दोपहर बाद तक बादल छाए रहे। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाएं चलीं। महानगर, गोमती नगर, पुराने लखनऊ सहित शहर के कई हिस्सों में कहीं कहीं बूंदाबांदी भी देखने को मिली। दिन भर धूप-छांव का खेल चला तो उमस भरी गर्मी भी महसूस हुई। शाम को तेज हवाओं से मौसम सुहाना बना रहा।
सोमवार को दिन का तापमान 3 डिग्री की गिरावट के साथ 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। रात का पारा 1.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़त के साथ 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 6 मई के बाद राजधानी में मौसमी परिस्थितियां बदलेंगी। मंगलवार से सिस्टम कमजोर पड़ेगा, गर्म हवाएं और तपिश दोबारा सिर उठाएगी।