उत्तर प्रदेशराज्य

बाजार में अचानक बुलडोजर लेकर पहुंच गए अफसर, विरोध करते रहे दुकानदार

स्वतंत्रदेश ,लखनऊशहर स्थित बस अड्डा अतिक्रमण की चपेट में था। इससे यात्रियों को बस स्टाप तक पहुंचने में समस्या होती थी। रोडवेज एआरएम ने बुधवार को बस अड्डा के आसपास हएु अतिक्रमण को प्रशासन की मदद से हटवा दिया। अतिक्रमण के दौरान दुकानदारों का विरोध भी झेलना पड़ा। दुकान हटने से रोजी-रोटी पर संकट खड़ा होने की बात दुकानदारों ने कही।

बस अड्डा से दुर्गापुर रोड व कोतवाली मार्ग तक सड़क पर अतिक्रमण हो गया था। जिसे हटवाने के लिए पूर्व में नगर पंचायत ने अभियान चलाने का प्रयास किया था, लेकिन विरोध की वजह से कार्रवाई नहीं हो पायी थी। बुधवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया।

अतिक्रमण अभियान की शुरूआत एआरएम व पुलिस की संयुक्त टीम ने की, तो दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। गुमटी, ठेला आदि सड़कों पर दुकान रखने वाले अपना सामान समेटने लगे। अमेठी बस अड्डा गेट के आस-पास चाय व पान बेचने वाले अवैध वेन्डरों को भी हटाया गया।

कई दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओं अभियान का विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन के सामने उनकी एक भी नहीं चली। कई वर्ष एक जगह पर हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवा दिया। इससे कई दुकानदार मायूस दिखे। एआरएम काशी प्रसाद ने बताया कि बस अड्डा के पास दुकान लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया था। जिससे बस अड्डा तक पहुंचने में यात्रियों एवं बसों को समस्या होती थी। प्रशासन की मदद से अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया है। दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर विधिक कार्रवाई के साथ ही जुर्माना वसूल करने की चेतावनी दी गई है।

Related Articles

Back to top button