रैलियों-रोड शो पर प्रतिबंध
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में चुनावी रैलियों और रोड शो पर 22 जनवरी तक प्रतिबंध बढ़ा दिया गया है। चुनाव आयोग की दिल्ली में बैठक शुरू हो गई है। सूत्रों का कहना है कि यूपी में लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते रैलियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। अधिकतम 300 लोगों को बुलाने की अनुमति दी गई है।
यूपी में शनिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95 हजार के पार हो गई है। इनमें 42 हजार से ज्यादा उन 11 जिलों में हैं, जहां पहले फेज के इलेक्शन होने हैं। एक दिन पहले लखनऊ में समाजवादी पार्टी दफ्तर में जुटे कार्यकार्ताओं पर कोविड प्रोटोकाल उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है।
गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और मेरठ तो पूरे यूपी में कोरोना के एपिसेंटर बनकर उभरे हैं। ऐसे में इस बात की संभावना बेहद कम है कि यूपी चुनाव में इस बार जनसभाओं की अनुमति मिल पाएगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि इन हालातों में रैलियों की परमिशन मिली तो हालात और भयावह हो सकते हैं।