उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ समेत ज्यादातर जिलों में वैक्सीनेशन अभियान ठप

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:24 करोड़ आबादी वाले उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का बड़ा संकट खड़ा हो गया हैं। एक तरफ दुनियाभर के तमाम देशों में कोरोना के मामलों में आई तेजी से मरीज कराह रहे हैं वही यूपी में वैक्सीन न होने के कारण कोरोना वैक्सीनेशन अभियान ठप नजर आ राह हैं।वही एक्सपर्ट्स की माने तो कोरोना के खतरनाक वेरिएंट XBB 1.5 के खतरे के बीच वैक्सीनेशन का आभाव बड़ा संकट पैदा कर सकता हैं। बड़ी बात यह हैं कि 12 से 18 साल के बच्चों को लगनी वाली कॉर्बिवैक्स वैक्सीन का स्टॉक महीनेभर से खाली हैं।

30 लाख डोज लगाने वाले यूपी में लग रही महज 833 डोज

यूपी में कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू किया गया था। शुरुआत हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर से हुई। बाद में इसे सीनियर सिटीजन ग्रुप में भी लागू किया गया। फिर धीरे-धीरे कम उम्र वालों के लिए भी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई। इस दौरान एक समय ऐसा भी रहा जब 24 घंटे में 30 लाख तक डोज लगाई गई। पर वैक्सीन न होने के कारण प्रदेशभर में 12 जनवरी यानी गुरुवार को महज 833 डोज लगाई जा सकी।

Related Articles

Back to top button