रक्षाबंधन को लेकर अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य टीमें
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :रक्षाबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।यूपी में रक्षाबंधन मनाने के लिए अन्य प्रदेशों से लोगों का आना-जाना बना रहता है।ऐसे में प्रदेश में संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है।इस बीच शनिवार सुबह कोरोना के 12 नए संक्रमित मरीज मिले है।इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश भर में कोरोना के 26 पॉजिटिव मरीज सामने आएं थे।वही रिकवर होने वालों की संख्या 23 रही।इस बीच प्रदेश में कोविड के कुल सक्रिय 408 मामलें है।शुक्रवार को दो संक्रमित के मौत की पुष्टि हुई है।
प्रदेश के 58 जिलों में नही मिले पॉजिटिव केस,15 जिले रहे कोरोना मुक्त
प्रदेश में अलीगढ़, अमेठी, बदांयू, बस्ती, हमीरपुर, देवरिया, फर्रुखाबाद, हरदोई, श्रावस्ती, महोबा, संत कबीर नगर, हाथरस, कासगंज, शामली और मिर्जापुर में कोरोना के सक्रिय मामले शून्य है यानी यहां पर कोरोना के एक भी सक्रिय मरीज नहीं हैं।शुक्रवार को प्रदेश के 58 जिलों को कोई पॉजिटिव केस नही मिला।प्रदेशभर में सर्वाधिक केस कानपुर में मिले, यहां पर 05 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है
त्योहारों में रहना है बेहद सतर्क,अगले 15 दिन है महत्वपूर्ण,गैर राज्यों से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग जरुरी
लखनऊ के लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय की निदेशक डॉ दीपा त्यागी ने भास्कर बताया कि अगले 15 दिनों में दो बड़े त्योहार के कारण हमें ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है।फेस्टिव सीजन में हमे संयमित भी रहना होगा, हल्की सी लापरवाही भारी पड़ सकती हैं। यूपी की स्थिति देश के अन्य राज्यों से भले ही बेहतर हो पर हमें CAB यानी कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर को लेकर लापरवाही नही बरतनी चाहिए।गैर राज्यों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग भी बेहद जरुरी है।हमें गैर जरुरी कामों के लिए घर से निकलने से बचना होगा और भीड़ भाड़ वाले इलाके में भी जाने से बचना होगा।