यूपी में कोविड-19 से 24 घंटे में 3930 पॉजिटिव मिले
स्वतंत्रदेश,लखनऊ |उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3930 नए मामले सामने आए हैं। यह लगातार तीसरा दिन है जब नए मामलों की संख्या चार हजार से कम रही। वहीं बीते 24 घंटे में कोविड-19 के कारण 52 और मरीजों की मौत हो गई है। इस तरह अब कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या उत्तर प्रदेश में 6000 को पार कर 6029 तक पहुंच गई है। प्रदेश में रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 3,62,052 तक पहुंच गई है। साथ ही रिकवरी रेट 87.35 हो गया है। मौजूदा समय में सक्रिय मामले 46385 हैं। यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या 408,436 तक पहुंच गई है।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि, ऐसे जिले जिनमें 100 से अधिक संक्रमण के मामले आ रहे हैं, उनमें कंटेनमेंट एरिया बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। लखनऊ और कानपुर में संक्रमण की स्थिति अधिक है, इसको नियंत्रित करने के भी निर्देश दिए गए है।
लखनऊ में 5892 एक्टिव मरीज
रविवार को कुल 669 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 9500 लोगो के सैम्पल लिये गये है।