उत्तर प्रदेशराज्य
बस और दूध के टैंकर की टक्कर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के गुन्नौर में मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर पाताली मंदिर के पास गुरुवार सुबह रोडवेज बस और दूध के टैंकर की टक्कर हो गई। हादसे में रोडवेज और दूध के टैंकर के चालक सहित छह यात्री घायल हो गए।
बताया गया कि अतरौली डिपो की बस मुरादाबाद से अलीगढ़ जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गई। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए सीएचसी गुन्नौर में भर्ती कराया गया है।