एयरपोर्ट रनवे पर फ्लाइट तक ले जाने वाली बस में आग लगी
राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी) पर गुरुवार रात बड़ा हादसा टल गया। यहां फ्लाइट तक ले जाने वाली इंडो थाई की बस में अचानक आग लग गई। आग बस के इंजन में लगी थी। सीआईएसएफ और फायर ब्रिगेड ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोई हताहत नहीं हुआ है।
रात करीब 9 बजे का हादसा
दरअसल, अमौसी एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग इंडो थाई कंपनी करती है। गुरुवार रात करीब 9 बजे इंडिगो एयर लाइन के यात्रियों को टैक्सी वे से लेकर बसें एयरपोर्ट के आगमन टर्मिनल तक आ रही थी। इसी बीच एक बस में एयरलाइन के क्रू-स्टॉफ सवार हुए थे।
बस टैक्सी वे से निकलकर करीब 70 मीटर की दूरी तक पहुंची थी तो झटके से बस का इंजन बंद हो गया। ड्राइवर ने बस को स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन अचानक इंजन से धुआं उठने लगा।
शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
तभी अचानक लपटें उठने लगीं। यह देख स्टॉफ और ड्राइवर बस से बाहर आ गए। इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने घेराबंदी की और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पता चला है कि बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। बस की फिटनेस के जांच के आदेश दिए गए हैं