उत्तर प्रदेशराज्य

अरुण मिश्रा ने हाईकोर्ट में लगाई जमानत अर्जी

स्वतंत्रदेश , लखनऊ : सड़क निर्माण में करोड़ों के भ्रष्टाचार में गिरफ्तार किए गए यूपीसीडा के निलंबित प्रधान महाप्रबंधक अरुण मिश्रा ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। अभी सुनवाई की तिथि तय नहीं हुई है।

कानपुर में पीडब्लूडी की बनवाई सड़क के नाम पर करीब दो करोड़ के घोटाले में आरोपित यूपीसीडा के निलंबित प्रधान महाप्रबंधक अरुण मिश्रा को चकेरी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

2009 में नेशनल हाईवे से पाली गांव होकर चकेरी औद्योगिक क्षेत्र में जाने वाली 1940 मीटर सड़क को पीडब्ल्यूडी ने बनवाया था। इसके बावजूद यूपीसीडा के अफसरों ने पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाई गई इस सड़क को यूपीसीडा के निर्माण में दर्शाया था। यूपीसीडा के तत्कालीन अधिशाषी अभियंता अजीत सिंह, सहायक अभियंता नागेंद्र सिंह और अवर अभियंता एसके वर्मा ने मेसर्स कार्तिक इंटरप्राइजेज फर्म द्वारा बनाए जाने की बात कहते हुए 12 जनवरी, 2009 को 2 करोड़ 11 लाख रुपये का भुगतान भी पास करा लिया था।

मामला खुलने पर यूपीसीडा के तत्कालीन प्रबंध निदेशक इफ्तेखारुद्दीन ने 2012 में अजीत सिंह, नागेंद्र सिंह, एसके वर्मा और फर्म के खिलाफ चकेरी थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी। जांच में यूपीसीडा प्रधान महाप्रबंधक अरुण मिश्रा भी दोषी पाए गए थे।

Related Articles

Back to top button