जॉब्सराज्य

भारतीय मानक ब्यूरो में सरकारी नौकरियां, 171 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 सितंबर तक

भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के उपभोक्ता मामले विभाग के अंतर्गत भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय और देश भर में स्थित विभिन्न कार्यालयों में सीधी भर्ती द्वारा 171 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बीआईएस द्वारा विज्ञापित पदों में समूह क, समूह ख और समूह ग में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सचिवालय सहायक, आशुलिपिक, निजी सहायक, सहायक अनुभाग अधिकारी और अन्य शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ब्यूरो की ऑफिशियल वेबसाइट, bis.gov.in पर विजिट करके या नीचे दिये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और साथ ही भर्ती विज्ञापन भी डाउनलोड कर सकते हैं।

पदवार रिक्तियों की संख्या और आयु सीमा

  • सहायक निदेशक (प्रशासन एवं वित्त) – 2 पद, 35 वर्ष
  • सहायक निदेशक – 1 पद, 35 वर्ष
  • सहायक निदेशक (पुस्तकालय) – 1 पद, 35 वर्ष
  • सहायक अनुभाग अधिकारी (प्रशासन एवं वित्त) – 17 पद, 30 वर्ष
  • निजी सहायक लेवल–6 – 16 पद, 30 वर्ष
  • कनिष्ठ अनुवादक (हिन्दी) – 1 पद, 27 वर्ष
  • पुस्तकालय सहायक – 1 पद, 27 वर्ष
  • आशुलिपिक – 17 पद, 27 वर्ष
  • वरिष्ठ सचिवालय सहायक – 79 पद, 27 वर्ष
  • कनिष्ठ सचिवालय सहायक – 36 पद, 27 वर्ष

आवश्यक योग्यता मानदंड

वरिष्ठ सचिवालय सहायक पदों के लिए स्नातक डिग्री के साथ-साथ कम्प्यूटर में प्रवीणता होनी चाहिए, जिसमें वर्ड प्रॉसेसिंग 15 मिनट में 2000 डिप्रेशन, एक्सेल पर स्प्रेडशीट्स, पावर प्वाइंट शामिल हैं। वहीं, कनिष्ठ सचिवालय सहायक पदों के लिए स्नातक डिग्री के साथ-साथ कम्प्यूटर में प्रवीणता और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट की टंकण की गति होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता के लिए भर्ती विज्ञापन पर लिंक पर जाएं।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिये गये सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर एक नया पेज खुलेगा जहां नोटिफिकेशन से साथ-साथ ऑनलाइन अप्लीकेशन के लिंक दिये गये हैं।

Related Articles

Back to top button