उत्तर प्रदेशलखनऊ

4 जिलों में सभाएं करेंगे .

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अगले 22 और 23 दिसंबर को चार जिलों में सभाएं करेंगे। इसकी शुरूआत लखनऊ के बीकेटी विधान सभा क्षेत्र के इटौंजा गांव से होगी। बुधवार को यहां भूपेश बघेल कानून व्यवस्था, महंगाई और किसानों के सवाल पर उप्र सरकार को घेरेंगे। बताया जा रहा है कि इसके बाद वह लखीमपुर, गोरखपुर और अयोध्या में रैलियां कर सकते हैं। हालांकि अयोध्या अभी पूरी तरह से फाइनल नहीं हुआ है। बीकेटी क्षेत्र से लल्लन कुमार कांग्रेस से चुनाव लड़ने की तैयारी पिछले तीन साल से कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनके समर्थन के लिए यह सभा हो रही है।

दो दिन में चार जिलों सभाएं करेंगे भूपेश बघेल।

वहीं, लखीमपुर में उनकी जनसभा अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त कराने का राजनीतिक हिस्सा हो सकती है। भूपेश बघेल इससे पहले भी लखीमपुर कांड के दौरान वहां जाना चाहते थे। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार को उनको वहां जाने नहीं दिया था। उसके बाद उन्होंने लखनऊ एयरपोर्ट पर ही धरना दिया था। हालांकि उसका कोई लाभ नहीं मिला और उनको बिना लखीमपुर जाए ही वापस रायपुर लौटना पड़ा था। इसके अलावा सीएम के गढ़ गोरखपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रियंका गांधी भी गोरखपुर में सभा कर योगी सरकार पर हमला कर चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button