दुकानदार बिना मास्क वालों को न दें सामान-डीएम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोविड-19 की दूसरी लहर से बचाव को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना रोगियों और प्रदेश के अन्य जिलों की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अधिकारियों एवं व्यापारियों से कहा है कि गाइडलाइन का पालन कड़ाई से कराया जाए। दुकानदार स्वयं मास्क लगाएं और बिना मास्क लगाए दुकान पर आने वाले लोगों को समान न दें।
डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार शाम बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। व्यापार मंडल के विमलेश दीक्षित व सुरेंद्र गौर से कहा कि सभी दुकानदारों को बताएं कि मास्क लगाकर बैठें और बिना मास्क वाले लोगों को समान न दें। शारीरिक दूरी के लिए दुकान के बाहर दो मीटर की दूरी पर गोले, सेनिटाइजर रखा जाए। दुकानों पर लिखवाया जाए कि मास्क नहीं तो सामान नहीं।
उन्होंने सभी एसडीएम एवं निकायों के ईओ को निर्देश दिए कि चौराहों व बाजारों में लाउडस्पीकर से बचाव के प्रति जागरूकता संदेश प्रसारित कराएं। मंडी समितियों में लोगों को जागरूक किया जाए। ईओ को निर्देश दिए कि पुलिस से समन्वय कर नगरों में सुबह-शाम बिना मास्क बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वालों पर जुर्माना लगाएं। डीआइओएस को जागरूकता रैली निकालने की जिम्मेदारी दी।