नए साल में कटेगा बिजली कनेक्शन
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:बिजली बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ नए साल में अभियाल चलेगा। लेसा समेत मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सभी जिलों में कनेक्शन काटने का अभियान व्यापक पैमाने पर चलेगा। इसमें 10 हजार से बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा जाएगा और पैसा जमा होने के बाद भी उनको जोड़ा जाएगा। इसमें घरेलू और कर्मशल सभी तरह के कनेक्शन धारी शामिल होंगे।

लेसा ट्रांस गोमती के अधिकारियों ने बताया कि इसकी लेकर सभी डिवीजन स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। लखनऊ में ट्रांस और सिस गोमती को मिलाकर करीब दो लाख से ज्यादा उपभोक्ता ऐसे है, जिनका बिजली बकाया 10000 रुपए से ज्यादा है। लखनऊ समेत मध्यांचल के 20 से ज्यादा जिलों में कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर डिवीजन स्तर पर एक्सईएन को निर्देश जारी कर दिया गया है।छोटे बकाएदारों को अब नोटिस भी जारी नहीं होगी, क्योंकि बिल में लास्ट डेट दिया होता है। ऐसे में अगर आप संबंधित तारीख तक बिल जमा नहीं करते हैं तो कनेक्शन कभी भी काटा जा सकता है।