हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी साेनी ने टॉप किया
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 89.78% रहा। इसमें छात्र का पासिंग परसेंट 86.64%, जबकि छात्रा का 93.34% रहा है। वहीं, 12वीं की परीक्षा रिजल्ट 75.52% रहा। इसमें 69.34% छात्र और 83% छात्राएं पास हुई हैं।
10वीं में सीतापुर की प्रियांशी साेनी ने टॉप किया। उन्होंने 590 अंक हासिल किए। वहीं, 12वीं की परीक्षा में महोबा के शुभ छाबड़ा ने टॉप किया। 500 में से 489 अंक हासिल किए। प्रयागराज में शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट अनाउंस किया। हाईस्कूल और इंटर, दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी
10 साल में सबसे बेहतर रिजल्ट
हाईस्कूल में 31,06,157 रेगुलर और 10297 प्राइवेट छात्र रजिस्टर्ड थे। इनमें 25,65,176 रेगुलर और 5811 प्राइवेट छात्र पास हुए हैं। छात्राओं का पासिंग परसेंट छात्रों से 6.7% ज्यादा हैं। हाईस्कूल का ये रिजल्ट पिछले 10 सालों में सबसे अच्छा रहा है।