उत्तर प्रदेशराज्य

सेना भर्ती का लालच दिखाकर लाखों की ठगी

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : यूपी और बिहार के बेरोजगारों को सेना में प्रतिष्ठित नौकरी का सब्जबाग दिखाकर लाखों रुपए ऐंठने वाले गिरोह के सरगना को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है।

यूपी और बिहार के बेरोजगारों को सेना में प्रतिष्ठित नौकरी का सब्जबाग दिखाकर लाखों रुपए ऐंठने वाले गिरोह के सरगना को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार पहाड़िया निवासी लल्लन यादव और उसके साथी बिहार व यूपी के बेरोजगार युवाओं को सेना में भर्ती कराने का ठेका लेते थे। बेरोजगारों से लाखों रुपए ऐंठने के बाद उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दिया जाता था। इसी मामले में पांच महीने पूर्व एक पीड़ित की तरफ से सिगरा थाने में पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित के अनुसार नौकरी दिलाने के नाम पर लल्लन ने बारी- बारी से 28 लाख रुपये ले लिया। और बदले में फर्जी नियुक्ति पत्र सौंपकर फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर सक्रिय पुलिस ने बीते गुरुवार की रात आरोपी को लहुराबीर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन विभिन्न धाराओं में चालान कर उसे जेल भेज दिया गया। एसएसआई अमित मिश्रा ने बताया कि पांच महीने पूर्व लल्लन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था।

लल्लन बाकायदा एक गैंग चलाता था

एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सेना में भर्ती के नाम ठगी करने वाला लल्लन बाकायदा एक गैंग चलाता था। इस गैंग में सभी ठगों की अलग-अलग जिम्मेदारी थी। इनके तार बनारस से लेकर बिहार तक फैले हैं। मामले में खुलासा उस वक्त हुआ, जब बिहार निवासी दीपक ने वाराणासी के सिगरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Related Articles

Back to top button