उत्तर प्रदेशराज्य

महेंद्र प्रताप की लखनऊ में गोली मारकर हत्या

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में कृष्णानगर के विजयनगर में रविवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गुर्गे व ठेकेदार महेंद्र प्रताप जायसवाल के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद फायरिंग करते हुए भाग निकले। डीसीपी सेंट्रल डा. ख्याति गर्ग और इंस्पेक्टर कृष्णानगर आलोक राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। महेंद्र मूल रूप से गाजीपुर का रहने वाला था। इसके अलावा उसके पास लखनऊ में सआदतगंज और काकोरी के पते के दो आधार कार्ड मिले हैं। महेंद्र मुख्तार की गाड़ी चलाता था।

लखनऊ में कृष्णानगर के विजयनगर में रविवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गुर्गे व ठेकेदार महेंद्र प्रताप जायसवाल के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस को मौके से एक खोखा, दो कारतूस, ठेेकेदार की बाइक, पर्स और मोबाइल फोन मिला। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने दो से तीन राउंड फायरिंग की। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। इसके साथ ही हत्या में ठेकेदारी, लेन-देन, रंजिश समेत कई बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button