उत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ में मिले तेंदुए के बाल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: सुलतानपुर रोड सीजी सिटी और मस्तेमऊ गांव के जंगल में तेंदुआ मौजूद है। जिस दीवार पर तेंदुआ बैठा दिखा था, वहां पर उसके बाल भी मिले हैं। वह व्यस्क है। वन विभाग ने दीवार पर तेंदुआ के मिले बाल को कब्जे में ले लिया है और मादा व नर है, इसका पता करने के लिए बाल को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वन विभाग ने सीजी सिटी के आसपास रहने वालों को सतर्क रहने को कहा है और झुंड बनाकर ही निकलने को कहा गया है।
तेंदुआ की तलाश में वन विभाग की टीम लगी रही लेकिन उसकी कोई लोकेशन नहीं मिल सकी। बारिश होने से पगमार्क के निशान भी नहीं दिखाई दिए। मस्तेमऊ जंगल में पर्याप्त मात्रा में चीतल होने से उसे भोजन की कोई परेशानी नहीं होगी और कुछ दूर तक ही गोमती नदी होने से उसे पानी की कमी नहीं होगी।