योगी कैबिनेट के 9 बड़े फैसले
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी की योगी सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है। दो जोड़ी ड्रेस, स्कूल बैग, जूते-मोजे और स्वेटर के लिए अब 1100 रुपए की जगह 1200 रुपए मिलेंगे। यह रुपए बच्चों के पेरेंट्स के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर होंगे। लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है।
सरकार बेसिक शिक्षा विभाग को देगी 2,225 करोड़ रुपए
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को दो जोड़ी यूनिफार्म के लिए 600 रुपए, स्कूल बैग के लिए 170 रुपए, जूते-मोजे के लिए 125 रुपए और स्वेटर के लिए 200 रुपए दिए जाते हैं। इस तरह से कुल 1100 रुपए सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।
इसके लिए 600 रुपए केंद्र सरकार और 500 रुपए राज्य सरकार अपने बजट से देती है। योगी सरकार ने इसे बढ़ा कर 1200 कर दिया है। इससे 1 करोड़ 90 लाख बच्चों को लाभ होगा। इसके लिए 2,225 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
1- चार राज्यों के बीच रोड टैक्स करार
2- लखीमपुर में बनेगी नई जेल
3- दो करोड़ झंडे खरीदे जाएंग
4.ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा देने के कॉमन सर्विस सेंटर में पंचायत सहायक को संचालन के लिए अधिकृत किया जाएगा।
5.18 हजार में ग्राम सचिवालय बनाए गए हैं, जिनमें पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई है।
6.प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम सचिवालय में कम्प्यूटर, इंटरनेट आदि सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
7.बेसिक स्कूल के छात्रों को यूनिफॉर्म, कापियां, पेंसिल और कटर मुफ्त मिलेगा।
8.हर घर तिंरगा अभियान के लिए दो करोड़ झंडे एमएसएमई के माध्यम से पंचायती राज और नगर विकास विभाग की धनराशि पर मंजूरी।
9.यूपी में साढ़े चार करोड़ झंडों की व्यवस्था कराने के प्रस्ताव को मंजूरी