उत्तर प्रदेशराज्य

शस्त्र का दुरुपयोग , लाइसेंस हुए निरस्त

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:योगी 2.0 के गठन के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में प्रयास शुरू हो चुके हैं। सीएम के निर्देश पर सोमवार को गृह विभाग ने पिछली सरकार के बीते एक साल के दौरान हुई निरोधात्मक कार्रवाइयों की समीक्षा की। इसके आधार पर नई सरकार में अपराध की रोकथाम के लिए नए सिरे से रणनीति तैयार होगी।

गृह विभाग ने कानून व्यवस्था में सुधार के लिए समीक्षा की

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द व समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के अन्तर्गत जनवरी 2021 से अब तक हुई कार्यवाही की समीक्षा हुई। रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान पुलिस की तरफ से 7924 गैंग चार्ट अनुमोदन के लिये जिलाधिकारियों को भेजे गए। जिनमें से जिलाधिकारियों ने 7752 गैंग चार्ट में अनुमोदन दिया। इसके अलावा 5150 आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किये गये।अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि लाइसेंसी असलहों के दुरूपयोग को रोकने के लिए अब तक पुलिस ने 2041 लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश की। 

Related Articles

Back to top button