उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि विद्यार्थी आंदोलित

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :अपूर्ण अंक पत्रों की वजह से विधि यानी एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के विद्यार्थी बुधवार को आंदोलित हो गए। वे एलयू के गेट नम्बर एक पर जमा हुए और वीसी प्रो आलोक कुमार राय से मिलने को लेकर अड़ गए। प्रॉक्टर उनको समझाते रहे। मगर विद्यार्थी सुनने को राजी नहीं थे। करीब 1400 विद्याथिर्यों का भविष्य अधर में है। उनकी पढ़ाई का एक साल खराब हो जाने का पूरा खतरा मंडरा रहा है। एक विषय में खराब अंक आने से अधिकांश विद्यार्थियों का बैक पेपर आ गया है।

लखनऊ विश्वविद्यालय में अपूर्ण अंक पत्रों की वजह से एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के विद्यार्थी बुधवार को आंदोलित हो गए।

केवल केकेसी कॉलेज के ही 320 के लगभग विद्यार्थी गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। दूसरी ओर, लविवि की ओर से इन लोगों को आश्वासन दिया गया है कि स्थापना दिवस समारोह समाप्त होने के बाद उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। विद्यार्थियों को डर है कि लगातार देरी से उनका साल न खराब हो जाए, वे चाहते हैं कि दिसंबर में ही बैक पेपर परीक्षा का आयोजन कर के उनका साल बचा लें।

केकेसी कॉलेज से राजकुमार, प्रिया दुबे, सिमरन कपूर, अजय, शैलेंद्र, गीता और हिमांशु कुमार के अलावा अनेक छात्र-छात्राएं वीसी आलोक कुमार राय से मिलने पहुंचे।  राजकुमार ने बताया कि कोरोना काल में हुई परीक्षा के बाद अंक पत्र इन्कंप्लीट बता रहे हैं। हम सब विधि त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के विद्यार्थी हैं हमारे अंतिम वर्ष का अंतिम सेमेस्टर है। इसलिए अगर हमारे बैक पेपर होने भी हैं तो दिसंबर तक उनको करवा दिया जाए। भारी संख्या में पुलिस इस दौरान मौजूद रही। मगर छात्र छात्राएं टस से मस नहीं हुए।

 

Related Articles

Back to top button