उत्तर प्रदेशराज्य

अर्जुन व द्रोणाचार्य विजेताओं को हर महीने मिलेंगे 20 हजार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :योगी सरकार ने इस साल राज्य के अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं को हर महीने 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि दो दिन पहले ही शासन से इसकी मंजूरी मिलने के बाद गुरुवार को संबंधित खिलाडिय़ों को जानकारी दे दी गई है। जिन अर्जुन अवार्ड से सम्मानित खिलाडिय़ों को यह मदद मिलेगी, उनमें मेरठ के निशानेबाज सौरभ चौधरी, वाराणसी निवासी और भारतीय बास्केटबाल टीम के कप्तान विशेष भृगुवंशी, मुजफ्फरनगर की पहलवान दिव्या काकरान, बागपत के पैरा एथलीट अंकुर धामा और आगरा से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा शामिल हैैं। इसके अलावा लखनऊ के पैरा बैडमिंटन कोच और द्रोणाचार्य अवार्डी गौरव खन्ना को सरकार हर महीने 20 हजार आर्थिक सहायता देगी।

खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि दो दिन पहले ही शासन से इसकी मंजूरी मिलने के बाद गुरुवार को संबंधित खिलाडिय़ों को जानकारी दे दी गई है।

खेल निदेशक के मुताबिक, सभी को इसी महीने से आर्थिक सहायता मिलनी शुरू हो जाएगी। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश सरकार 45 अर्जुन पुरस्कार विजेता, सात द्रोणाचार्य और चार ध्यानचंद पुरस्कार विजेता समेत 215 खिलाडिय़ों को हर महीने आर्थिक सहायता दे रही है। राज्य के जिन पांच खिलाडिय़ों को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है, उनमें से महिला क्रिकेटर दीप्त शर्मा ने विश्व कप समेत कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपने खेल की बदौलत टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।

वहीं, निशानेबाज सौरभ चौधरी ने जकार्ता में हुए एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीतकर खूब सुर्खियां बटोरी। इसके अलावा महिला पहलवान दिव्या काकरान ने जर्काता एशियाई खेल और कामनवेल्थ गेम में स्वर्ण जीतकर स्टार का तमगा हासिल किया। जबकि बास्केटबाल के खिलाड़ी विशेष भृगुवंशी ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी।

Related Articles

Back to top button