उत्तर प्रदेशराज्य

चौकी इंचार्ज घूस लेते पकड़ा गया

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ की सैरपुर कोतवाली की बौरुमऊ चौकी इंचार्ज को शुक्रवार को एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। वह मारपीट की एक एफआईआर से दो लोगों को नाम हटाने के नाम पर सात हजार रुपये मांग रहा था।एसीबी टीम के ट्रैप कर पकड़ते ही चौकी इंचार्ज रोने लगा। उसके खिलाफ जानकीपुरम थाने में मुकदमा लिखाया गया

एंटी करप्शन टीम की गिरफ्त में घूस लेते पकड़ा गया चौकी इंचार्ज लाल घेरे में।

डीआईजी एंटी करप्शन ने शिकायत पर बनाई थी टीम
एंटी करप्शन के डीआईजी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि सैरपुर थाने में 26 मार्च को एक जमीन को लेकर हुई मारपीट हुई थी। जिसका टंटापुर गांव निवासी जितेंद्र ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं दूसरे पक्ष से रामस्वरूप यादव ने जितेंद्र सहित 9 लोगों के खिलाफ।

घूसघोर चौकी प्रभारी निलंबित
डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने घूस लेने में गिरफ्तार योगेश सिंह को शुक्रवार देर रात निलंबित कर दिया। योगेश सिंह 2019 में मृतक आश्रित कोटे से भर्ती हुआ था।

Related Articles

Back to top button