उत्तर प्रदेशराज्य

ओडीओपी उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग करेगा लुलु ग्रुप

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लुलु इंडिया शॉपिंग मॉल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एक जिला-एक उत्पाद (ODOP) स्कीम के तहत चयनित उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग की जाएगी। लुलु मॉल इन उत्पादों का निर्यात बढ़ाने में भी सहयोग करेगा। इस संबंध में शहीद पथ स्थित लुलु मॉल में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान एवं लुलु ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर एमए युसुफ अली की उपस्थिति में अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई डॉ. नवनीत सहगल और लुलु के निदेशक अन्नत एवी के बीच एमओयू का आदान-प्रदान हुआ। 45 दिन के अंदर ओडीओपी उत्पादों की पहली खेप विदेशों में भेज दी जाएगी।

डॉ. नवनीत सहगल ने कहा कि समझौते के तहत लुलु मॉल में ओडीओपी उत्पादों का मुफ्त में डिस्प्ले किया जाएगा।

इस अवसर पर सचान ने कहा कि ओडीओपी योजना के साथ लुलु ग्रुप के जुड़ने से छोटे-छोटे कारीगरों को बढ़ावा मिलेगा। लुलु मॉल कई देशों में होने से ओडीओपी उत्पादों की ब्रांडिंग के साथ-साथ मार्केटिंग भी होगी। इससे स्थानीय पारंपरिक कारीगरों को फायदा होगा तथा उनके उत्पादों का सही दाम भी मिलेगा। राज्य सरकार का यह कदम ओडीओपी को वैश्विक पहचान दिलाने में मददगार होगा। एमएसएमई मंत्री ने मॉल में ओडीओपी डिस्प्ले सेंटर का निरीक्षण भी किया गया।

Related Articles

Back to top button