हर हाल में हट जाएं सभी अवैध टैक्सी स्टैंड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शहर में चौराहों से लेकर मुख्य सड़कों तक फैले अवैध बस और टैक्सी स्टैंड से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए शासन के निर्देश पर प्रशासन हरकत में आया है डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि विशेष अभियान चलाकर 29 अप्रैल तक शहर को अवैध बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड से मुक्त किया जाए और संचालकों को चिन्हित कर माफिया घोषित किया जाएगा।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने राजधानी से अवैध ऑटो और टैक्सी स्टैंड हटाने के लिए और ऐसे संचालकों को माफिया के रूप में चिन्हित करने के लिए सभी इलाकों में पांच सदस्यीय एक-एक कमेटी का गठन किया है। मंगलवार को डीएम ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कमेटी में जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम व परिवहन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीमें बनाकर अवैध ऑटो व टैक्सी सटैंड हटवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रतिदिन की रिपोर्ट भी मांगी है।