ई-रिक्शा चालक को ATS ने वजीरगंज से उठाया
स्वतंत्रदेश,,लखनऊ :एटीएस ने बुधवार को लखनऊ के वजीरगंज क्षेत्र में छापेमारी कर एक ई-रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि घटना की कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों के साथ ई-रिक्शा चालक के परिवारीजनों और पड़ोसियों के साथ हाथापाई भी की और उनका कैमरा तोड़ दिया।
सूचना के मुताबिक वजीरगंज क्षेत्र स्थित जनता नगर कालोनी में एटीएस की छापेमारी की। एटीएस ने ई-रिक्शा चालक शकील को हिरासत में ले लिया। वहीं कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों से शकील के घर वालों और पड़ोसियों ने फोटो खींचने पर जमकर हाथापाई की। कैमरा तोड़ा और जमकर हंगामा किया।
बता दें कि दुबग्गा बेगरिया स्थित एक घर में एटीएस ने रविवार 11 जुलाई की सुबह गोपनीय तरीके से आतंकियों के ठिकाने की घेराबंदी की थी। इसके बाद आसपास के मकानों को खाली कराया और तीन घरों में छापेमारी कर आतंकी मिहनाज और उसका दाहिना हाथ शाहिद को दबोचा था। ई-रिक्शा चालक को उठाने के पीछे एटीएस की पूछताछ मानी जा रही है।