उत्तर प्रदेशराज्य

भाजपा ने तैयार की ‘100 दिन 100 काम’ की रणनीति

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भाजपा ने मिशन 2022 विजय के लिए 100 दिन 100 काम की योजना तैयार की है। विधान सभा चुनाव की औपचारिक घोषणा तक पार्टी प्रतिदिन किसी न किसी कार्यक्रम के जरिए जनता के बीच जाकर मोदी योगी सरकार की उपलब्धियां बताकर चुनाव के लिए मत एवं समर्थन मांगेगी। प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की ओर से तैयार योजना को मंजूरी के लिए केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है।

               भाजपा ने चुनाव की तारीखों के एलान होने तक हर दिन कोई न कोई कार्यक्रम करने की रणनीति बनाई है।

भाजपा ने चुनाव प्रचार अभियान को दो चरणों में चलाने की योजना बनाई है। पहले चरण में पन्ना प्रमुख सम्मेलन, बूथ अध्यक्ष सम्मेलन, सेक्टर प्रभारी और सेक्टर संयोजक सम्मेलन, सदस्यता अभियान, मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं, पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्रों में ओबीसी सम्मेलन, किसान सम्मेलन, अनुसूचित जाति सम्मेलन, प्रबुद्घजन सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित करेगी।

 

Related Articles

Back to top button