उत्तर प्रदेशराज्य
विभिन्न योजनाओं के लिए पेश होगा बजट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:योगी सरकार 2.0 का पहला विधानमंडल सत्र 23 मई से होगा। यह इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह इस सरकार का पहला सत्र होगा और इसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं के लिए बजट भी पेश किया जाएगा। सरकार का प्रयास होगा कि लोक कल्याण संकल्प पत्र की अधिकांश घोषणाओं को पूरा करने के लिए वित्तीय खुराक इस बजट के माध्यम से दी जाए।
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में 23 मई से विधानमंडल सत्र बुलाए जाने को स्वीकृति दे दी गई। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अधिकांश संकल्पों को पूरा कर लिया जाए। ऐसे में प्रयास होगा कि सरकार के सौ दिन पूरे होते-होते अधिकांश योजनाओं के लिए बजट की व्यवस्था कर दी जाए।