उत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ में आज बंद मीट की सभी दुकानें
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : प्रदेश सरकार ने सिंधी आध्यात्मिक गुरु साधु टीएल वासवानी की जयंती 25 नवंबर को प्रदेश भर में मीट की दुकानें व पशुवधशालाओं को बंद रखने का फैसला किया है। नगर विकास विभाग ने आदेश जारी किए हैं।
विशेष सचिव संजय कुमार सिंह यादव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 25 नवंबर यानी आज प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में पशुवधशालाओं व मीट की दुकानों को बंद रखा जाए। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व नगर आयुक्तों से इस आदेश का कड़ाई से पालन करवाने के लिए कहा गया है।