उत्तर प्रदेशलखनऊ

वाहनों की आवाजाही पर रहेगी रोक

लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इकाना में 25 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस दिन शहीद पथ पर (कमता तिराहा से शहीद पथ तिराहा कानपुर रोड तक) वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। वहीं भारी वाहन लखनऊ की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे। सामान्य वाहनों और समारोह में आने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। डीसीपी यातायात सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के चलते मालवाहक वाहन ( ट्रक / कार्मशियल वाहन / गुड्स कैरियर वाहन) को किसी भी दशा में लखनऊ की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। सीमावर्ती जनपदो द्वारा उन्हें अपने जनपद में ही रोकने के निर्देश दिए गए हैं। यह व्यवस्था शुक्रवार सुबह छह बजे से रात्रि दस बजे (कार्यक्रम समाप्ति तक) लागू रहेगी।

 शपथ ग्रहण समारोह पर बदला रहेगा यातायात

शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले पास धारकों के लिए रूट

लखनऊ शहर के अन्दर से शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले पास धारक व्यक्ति/वाहन लालबत्ती चौराहा, अर्जुनगंज बाजार, अहिमामऊ अण्डरपास चौराहा से इकाना किकेट स्टेडियम में निर्धारित स्थल पर पार्क होगे। साथ ही गेट नंबर-3 व 4 के पास धारक दोपहर दो बजे तक विजयीपुर अण्डरपास पार कर दाहिने सर्विस रोड से शहीद पथ से निर्धारित स्थल तक जा सकेंगे।

लखनऊ शहर से अन्य जनपदों में जाने वाले वाहन के लिये मार्ग व्यवस्था

  • अयोध्या / बाराबंकी रोड की तरफ जाने वाले वाहन हजरतगंज, बन्दरियाबाग चौराहा से बांये समतामूलक चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा से दाहिने मुड़कर कमता तिराहा, बीबीडी होते हुये।
  • सुल्तानपुर रोड की तरफ जाने वाले वाहन हजरतगंज, बन्दरियाबाग से दाहिने लालबत्ती, तेलीबाग चौराहा होते हुए मोहनलालगंज कस्बा से दाहिने जेल रोड होकर ।
  • रायबरेली रोड की तरफ जाने वाले वाहन हजरतगंज, बन्दरियाबाग से दाहिने लालबत्ती तेलीबाग चौराहा होते हुए मोहनलालगंज कस्बा होकर। कानपुर रोड की तरफ जाने वाले वाहन हजरतगंज, बन्दरियाबाग से दाहिने कैण्ट होते हुये बंगलाबाजार चौराहा से सीधे बाराबिरवा चौराहा से बांये कृष्णानगर होते हुये ट्रांसपोर्ट नगर से।
  • आगरा एक्सप्रेस वे की तरफ जाने वाले वाहन हजरतगंज, बन्दरियाबाग से दाहिने लालबत्ती चौराहा, बंगलाबाजार चौराहा से सीधे बाराबिरवा चौराहा से सीधे तिकोनिया से बांये मोहान रोड की तरफ।

Related Articles

Back to top button