दो दिवसीय संसदीय दौरे पर रहेंगे रक्षा मंत्री
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ से सांसद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री दो दिवसीय दौरे पर 14 मई को प्रातः 10:30 बजे पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वह सीधे होटल रेगनेंट निराला नगर के लिए प्रस्थान करेंगे।
“पूंजी बाजार में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल”
जहां लखनऊ प्रबुद्ध वर्ग फाउंडेशन द्वारा आयोजित “नमस्ते लखनऊ विद राजनाथ सिंह” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत अपराह्न 12:30 बजे होटल द ग्रैंड जेबीआर गोमती नगर में “पूंजी बाजार पर आयोजित कार्यशाला” में सम्मिलित होंगे फिर वहां से दिलकुशा आवास के लिए रवाना होंगे। शाम को सायं 4:30 बजे होटल ताज गोमती नगर में लखनऊ चिकनकारी एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और उसके उपरांत वापस दिलकुशा आवास आएंगे। अगले दिन 15 मई रविवार को प्रातः 11:00 बजे गोमती नगर जन कल्याण समिति द्वारा सिटी मांटेसरी स्कूल की गोमती नगर विस्तार शाखा में आयोजित समिति के वार्षिकोत्सव में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के बाद वापस दिलकुशा आवास आएंगे और कुछ देर रुकने के उपरांत अपराहन 03:50 बजे एयरपोर्ट प्रस्थान करेंगे और दिल्ली के लिए रवाना होंगे।