उत्तर प्रदेशराज्य

ट्रेनों में यात्र‍ियों को नहीं लगेंगे झटके

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :। तेज रफ्तार ट्रेनों में यात्रियों को खासकर स्लीपर व जनरल बोगियों में लगने वाले तेज झटके, पटरियों को बदलते व पुल से गुजरते समय के साथ सफर के दौरान आने वाली आवाज… इनसे यात्रियों के सफर में होने वाली अड़चन को रेलवे दूर करेगा। एक सुगम, आवाज रहित और बिना झटकों की यात्रा के लिए रेलवे नई तकनीक विकसित करेगा। यह तकनीक देश के आइआइटी के साथ मिलकर खोजी जाएगी। रेलवे की ओर से अनुसंधान अभिकल्प व मानक संगठन (आरडीएसओ) जल्द ही चयनित आइआइटी के शोधकर्ताओं के साथ तकनीक पर काम करेगा।

आरडीएसओ ने कुल 25 प्रोजेक्ट चुने हैं। इन प्रोजेक्टों पर आरडीएसओ कई आइआइटी के साथ शोध करेगा।

आरडीएसओ ने कुल 25 प्रोजेक्ट चुने हैं। इन प्रोजेक्टों पर आरडीएसओ कई आइआइटी के साथ शोध करेगा। सुगम बिना झटके के सफर के अलावा आरडीएसओ हाइब्रिड हाइड्रोजन फ्यूल एंड बैट्री बेस्ड पावर ट्रेन के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर भी काम करेगा। इस प्रोजेक्ट में जहां हाइब्रिड हाइड्रोजन ईंधन एक विकल्प के रूप में तैयार होगा। वहीं बैट्री से लंबी दूरी तक ट्रेनें दौड़ाने की तकनीक भी खोजी जाएगी। पिछले दिनों जबलपुर ने बैट्री चालित रेल इंजन की तकनीक विकसित की थी। लेकिन वह केवल शंटिंग के लिए ही इस्तेमाल हो सकता है। रेलवे लंबी दूरी तक बैट्री से ट्रेनों को दौड़ाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इससे पहले सीएनजी वाला इंजन भी तैयार किया गया था

मेक इन इंडिया के तहत आधुनिक तकनीक हासिल करने के लिए आरडीएसओ देश के सभी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के साथ संपर्क कर रहा है। आरडीएसओ के विशेषज्ञों ने 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आइआइटी मुंबई, खडग़पुर, कानपुर,चेन्नई,रुड़की और वाराणसी के संकाय अध्यक्षों और शोधकर्ताओं के साथ ऑनलाइन कांफ्रेंस की थी। जिसमें ऊर्जा दक्षता बढ़ाने, संपत्ति की विश्वसनीयता, परिचालन क्षमता को लेकर चर्चा हुई।

Related Articles

Back to top button