उत्तर प्रदेशलखनऊ
शाह की निषाद रैली में हंगामा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में शुक्रवार को अमित शाह की रैली में हंगामा हो गया। 50 की संख्या में पहुंचे प्रतियोगी छात्रों ने एकाएक नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों ने शिक्षा मंत्री चोर है के नारे लगाए। बैनर लहराए। एकाएक छात्रों के प्रदर्शन से वहां भगदड़ जैसे हालात हो गए।
पुलिस के जवान भागते हुए छात्रों के पास पहुंचे। उन्होंने छात्रों से बैनर-पोस्टर छीने और वहां से खदेड़ा। प्रतियोगी छात्र नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर आरक्षण की मांग करने वालों को वहां से खदेड़ा।