हाथापाई के बाद मौर्य और राजू दास में विवाद बढ़ा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में बुधवार को एक होटल में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के साथ हाथापाई की। महंत राजू दास एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां पर स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके समर्थक पहले से ही थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो मारपीट तक पहुंच गई।
इस घटना से हाथापाई से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि मौर्य समर्थक राजू दास को दौड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक शख्स उनसे हाथापाई करता नजर आ रहा है। उधर, स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। अयोध्या में महंत राजू दास ने पूरे मामले को लेकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने इस पूरे प्रकरण को एक साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि वह लखनऊ में सीएम से स्वामी प्रसाद की शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद सनातन संस्कृति, संत, भगवा और रामचरितमानस गाली दे रहे हैं। धर्म को अपमानित कर रहे हैं। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मेरे पहुंचते ही मौर्या ने कहा…आ गया भगवा आतंकी। सनातनी समाज में विष घोलने का काम करते हैं। पकड़ो और मारो राजू दास को, कर दो हत्या। स्वामी प्रसाद मौर्या के पीछे आतंकी फंडिंग काम कर रही है। यह राजू दास की व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। 100 करोड़ हिंदू जनमानस की लड़ाई है। सनातन प्रेमी हिंदुस्तान के किसी भी कोने में स्वामी प्रसाद मौर्य को नहीं छोड़ेंगे।