BKT में गिरते पड़ते ही निकालनी होगी बरसात
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:इटौंजा और बख्शी का तालाब नगर पंचायतों के निवासी परेशान हैं। बारिश शुरू होते ही क्षेत्र में जगह-जगह पानी भर गया है। इटौंजा नगर पंचायत के चार कार्यकाल और बख्शी का तालाब नगर पंचायत की दो पंचवर्षीय समाप्त होने वाली हैं। फिर भी समस्याएं बरकरार हैं।
बख्शी का तालाब नगर पंचायत क्षेत्र में चंद्रिका देवी रोड अस्ती जाने वाले मुख्य मार्ग की हालत खराब है। वहीं इटौंजा मुख्य बाजार तथा सभी वार्डों में जलभराव हो गया हैं। गुरुवार सुबह हुई बारिश ने थोड़ी देर में सफाई व्यवस्था व जल निकासी के इंतजामों की पोल खोलकर रख दी है।
हादसे का शिकार हो रहे लोग
क्षेत्र के बख्शी का तालाब से आस्ती जाने वाले मुख्य मार्ग पर जल निकासी न होने से जगह जगह बड़े गड्ढों में पानी भर जाता है। जिससे राहगीरों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है । इस संबंध में क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी सर्वेश यादव ने बताया कि मार्ग पर बड़े गड्ढे हैं और जल निकासी का कोई इंतजाम नहीं है।