उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

जिले के भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर एसएसपी ने कार्रवाई की..

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक ही थाने में पोस्टेड ऐसे 35 भ्रष्ट पुलिस वालों पर पुलिस कप्तान की गाज गिरी है जो जुगाड़तन्त्र से एक ही जगह पर डटे थे और कारख़ासी से लेकर तमाम तरह के वसूली में संलिप्त पाए गए है। एसएसपी ने जिनको लाइन हाजिर किया है, वह काफी समय से एक ही थाना में जमे थे। इनमें कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल सहित कई चालक भी है। एसएसपी ने आम जनता की शिकायत के आधार पर इन सभी की गोपनीय जांच कराई थी। जांच में लाइन हाजिर पुलिसकर्मियों के अनैतिक कार्यों में शामिल होने की बात सामनें आई थी।

जनपद के इन थानों में तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
कार्रवाई की जद में यूपी 112 दो के दो पुलिसकर्मी और शिवकुटी, शाहगंज, करेली, कर्नलगंज, सिविल लाइंस, जार्जटाउन, धूमनगंज, कोतवाली,अतरसुइया, सोरांव, झूंसी, हंडिया, सराय ममरेज, उतरांव,मऊआइमा, थरवई, बहरिया, फूलपुर, एग्रीकल्चर चौकी, मांडा, लालापुर, औद्योगिक क्षेत्र, करछना, मेजा और जारी चौकी के पुलिसकर्मी शामिल है। शिकायत की जांच अलग अलग स्तर के अधिकारियों ने की थी।

जिले की पांच सर्किलों में तैनात हुए नए डिप्टी एसपी
पांच नए सीओ को जनपद की अलग-अलग सर्किल में मंगलवार को तैनाती मिल गई। डिप्टी एसपी अजीत कुमार चौहान में सीओ द्वितीय, सुधीर कुमार को सीओ चतुर्थ, राजेश कुमार यादव को सीओ पंचम, अजीत कुमार रजक को सीओ फूलपुर और नृपेंद्र को सीओ करछना बनाया गया है। वहीं, सीओ चतुर्थ रहे सत्येंद्र कुमार तिवारी का तबादला सीओ प्रथम और सीओ कार्यालय नवीन कुमार नामक को सीओ बारा के पद पर किया गया है। इस संबंध में एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने मंगलवार शाम आदेश जारी किया।

Related Articles

Back to top button