उत्तर प्रदेशराज्य
ट्रैफिक पुलिस के दफ्तर में पड़े हैं सात लाख वाहनों के चालान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अत्याधुनिकता के दौर में जब ट्रैफिक पुलिस आइटीएमएस के माध्यम से चौराहों पर लगे कैमरों से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के चालान कर रही है। वहीं, चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी भी अवैध पार्किंग, बिना हेलमेट के दो-पहिया वाहन, बिना सीट बेल्ट के कार और तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों का चालान पे चालान कर रही है। वहीं, ट्रैफिक पुलिस का एक बड़ा सिर दर्द दफ्तर में बीते एक साल से रखे करीब सात लाख चालान हैं जो धूल खा रहे हैं। इन चालानों में वाहन स्वामियोंं की गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में जो पते और मोबाइल नंबर दर्ज हैं वह सब बदल गए हैं। यह चालान वाहन स्वामियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
कार में हेलमेट और बाइक पर सीट बेल्ट न लगाने पर भी किए गए चालान :
- वजीरगंज गोलागंज निवासी इरफान अली का बीते 11 अप्रैल को कार पर हेलमेट न पहनने का चालान हुआ।
- मोहनलालगंंज सिसेंडी निवासी दिलराम सिंह के ट्रैक्टर का चालान हुआ। जिसमें डीसीएम की फोटो लग कर गई।
- इंदिरानगर सेक्टर 11 निवासी दीपक महाजन का कार में हेलमेट न पहनने पर चालान।