यूपी बेसिक शिक्षकों का प्रमोशन
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक आठ माह से पदोन्नति (प्रमोशन) प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। इस साल जनवरी में प्रक्रिया शुरू भी हुई तो अब तक पूरी नहीं हो सकी। इससे नाराज शिक्षकों ने सोमवार को लखनऊ में डेरा डाल दिया। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से मुलाकात नहीं हुई तो उन्होंने निदेशालय का घेराव किया। अधिकारियों ने एक माह में कार्यवाही पूरी करने का आश्वासन दिया।शिक्षकों ने कहा कि आठ साल से उनके यहां पदोन्नति नहीं हुई। वहीं 23 जनवरी को बेसिक शिक्षा विभाग नेप्रक्रिया तो शुरू की लेकिन आठ महीने में भी यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। इससे शिक्षकों में काफी नाराजगी है। ऐसे में विभिन्न जिलों से शिक्षक सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचे। हालांकि वह नहीं मिले।इसके बाद शिक्षक बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंचे। यहां उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने शिक्षकों से वार्ता की और कहा कि प्रक्रिया चल रही है। शिक्षकों की मेरिट बनाने में समय लग रहा है, एक महीने में प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद भी शिक्षक बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल से मिलने के लिए डटे रहे।
सुबह से शाम तक वे इंतजार कर करते रहे लेकिन सचिव नहीं आए। अंत में उन्होंने फोन पर शिक्षकों से बात की और कहा कि जल्द इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। शिक्षकों का नेतृत्व कर रहे निर्भय सिंह ने कहा कि यदि जल्द पदोन्नति की प्रक्रिया नहीं पूरी की जाती तो शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। घेराव में सदानंद मिश्रा, अमिताभ मिश्र, शिवकुमार पाठक, रोहित शुक्ला, विद्या सिंह, अमिताभ मिश्र, अनूप श्रीवास्तव, अंजनी झा, आत्माराम, आशुतोष, जेपी नगीना राय, अनुराग आदि शामिल थे।