उत्तर प्रदेशराज्य

एसआईटी करेगी 100 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले की जांच

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:100 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति घोटाले के केस की विवेचना अब एसआईटी करेगी। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून-व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की है। तीनों इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच के हैं। जेसीपी खुद विवेचना का पर्यवेक्षण करेंगी।

कुछ महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छात्रवृत्ति घोटाले संबंधी शिकायत के आधार पर जांच की थी। जिसमें सौ करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति घोटाले की पुष्टि हुई थी। ईडी ने जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी थी। राज्य सरकार के आधार पर बीते सप्ताह हजरतगंज थाने में पुलिस ने केस दर्ज कराया था।

इसमें दस संस्थानों व फिनो बैंक के अफसरों व कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है। कुल 18 नामजद व अन्य अज्ञात आरोपी हैं। छह संस्थान लखनऊ व चार हरदोई जिले के हैं। आरोपी लखनऊ, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, गाजीपुर व बदायूं के हैं। केस की वृहद विवेचना होनी है। इसलिए एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी के तीनों इंस्पेक्टर विवेचना करेंगे। ज्वाइंट सीपी खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। हर सप्ताह विवेचना की समीक्षा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button