उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

ड्रोन से होगी निगरानी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इकाना में 25 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों का ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। सुगम यातायात के लिए 350 अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मी लगाए जा रहे हैं। जिससे सुगम यातायात बना रहे। वहीं शपथ ग्रहण समारोह के चलते उधर के रास्तों का यातायात बदला रहेगा। डीसीपी यातायात सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि बड़े वाहनों का डायवर्जन सुबह सात बजे से और छोटे वाहनों का डायवर्जन सुबह नौ बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।

शपथ ग्रहण समारोह के दिन बदला रहेगा यातायात

भारी/बड़े वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था

  • कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा से सरोजनीनगर, कानपुर रोड से अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़ से मोहनलालगंज, गोसाईगंज, हैदरगढ़ होकर बाराबंकी की ओर और कटी बगिया से मोहान रोड़, बुद्धेश्वर होकर आगरा एक्सप्रेस-वे/सीतापुर की ओर अपने गतंव्य को जा सकेगें।
  • बुद्वेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे की ओर नहीं आ सकेगें। यह वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्धेश्वर चौराहा) से मोहान रोड/कटी बगिया, जुनाबगंज होकर जा सकेंगे।
  • रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेठिया शहीद पथ, अहिमामऊ, इकाना स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेंगें। यह वाहन मोहनलालगंज से बायें मुड़कर जुनाबगंज, कटी बगिया मोहान रोड या दाहिने मुड़कर गोसाईगंज, पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे, हैदरगंढ, होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
  • सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन गोसाईगंज से बायें मुड़कर मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटीबगिया होकर अपने गंतब्य को जा सकेगें।
  • अयोध्या रोड बाराबंकी से भारी वाहन शहीद पथ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, अहिमामऊ की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन बाराबंकी रामसनेही घाट से बाया हैदरगंढ गोसाईगंज, मोहनलालगंज या किसान पथ रिंग रोड होते हुए आईआईएम भिठौली, दुबग्गा, बुद्धेश्वर, मोहान रोड, कटी बगिया होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
  • सीतापुर रोड/हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन आईआर्इएम (भिठौली) तिराहे से लखनऊ शहर और रिगं रोड, पॉलिटेक्निक, कमता, शहीद पथ तिराहा से अहिमामऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह वाहन आईआईएम भिठौली तिराहा से दुबग्गा मोहान रोड होकर अपने गंतब्य को जायेगे। वहीं जिन वाहनो को बाराबंकी/अयोध्या जाना है वह वाहन भिठौली क्रासिंग से वायें मुड़कर कुर्सी रोड होते हुये किसान पथ होकर अपने गंतव्य को जायेगें।

छोटे वाहनो का डायवर्जन

  • शहीद पथ इकाना क्रिकेट स्टेडियम सर्विस रोड ढाल से अटल बिहारी वाजपेई इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम नीचे की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अहिमामऊ शहीद पथ पुल के ऊपर से होकर उतरेठिया, पीजीआई मोहनलालगंज या अहिमामऊ चौराहे से बांयें नीचे उतरकर गोसाईगंज होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • 200 शैय्या अस्पताल अंडर पास चौराहे से पार्थ (प्लासियो) चौराहा, अटल बिहारी वाजपेई इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि इधर जाने वाले वाहन यूपी डायल 112 सर्विस रोड या शहीद पथ सर्विस रोड से गोमतीनगर की ओर जा सकेंगे।
  • अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से आगे संजीवनी आश्रम मोड़ पार्थ (प्लासियो) चौराहा, अटल बिहारी वाजपेई इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सुल्तानपुर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • पार्थ (प्लासियो) चौराहा से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का वाहन अटल बिहारी वाजपेई इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि ओवर हेड टैंक (संस्कृति स्कूल) चौराहा अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • एचसीएल सीजी सिटी पुलिस चौकी तिराहे से सामान्य यातायात संस्कृति स्कूल, ओवर हेड टैंक (संस्कृति स्कूल) चौराहा, पार्थ (प्लासियो) चौराहा, अटल बिहारी वाजपेई इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात गोसाईगंज, सुल्तानपुर या अहिमामऊ होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button