उत्तर प्रदेशराज्य

शाइन सिटी के निदेशक की संपत्ति होगी कुर्क

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी के आरोपित शाइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम की संपत्ति कुर्क की जाएगी। ईओडब्ल्यू ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। राशिद नसीम कई सालों से फरार है। बता दें क‍ि 2019 में राश‍िद को नेपाल में ग‍िरफ्तार क‍िया गया था, लेक‍िन जमानत म‍िलने के बाद वह दुबई भाग गया और तब से फरार है। 

2019 में महाठग नेपाल से हुआ था गिरफ्तार, अब दुबई से चला रहा नेटवर्क।
राशिद और उसका भाई आसिफ नसीम दोनों शाइन सिटी समेत करीब 36 कंपनियों के निदेशक हैं।

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के मुताबिक राशिद और उसका भाई आसिफ नसीम दोनों शाइन सिटी समेत करीब 36 कंपनियों के निदेशक हैं। दोनों मिलकर प्लाट, मकान, हीरा, सोना और रुपये दोगुना करने का लालच देकर लोगों को ठगते थे। दोनों प्रयागराज के करैली जीटीबी कालोनी के रहने वाले हैं। इन्होंने लखनऊ समेत देश के विभिन्न शहरों में आफिस खोल रखे थे। कंपनी के खिलाफ दर्ज मुकदमों के मामलों में आसिफ नसीम समेत 58 लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं। राशिद लंबे समय से फरार चल रहा है।

  • राशिद पर दर्ज मुकदमों का ब्योरा
  • लखनऊ : 400 से अधिक मुकदमे
  • ईओडब्ल्यू : 366 मुकदमों की कर रही जांच
  • देश के विभिन्न जनपदों में दर्ज मुकदमे : पांच हजार करीब
  • ठगी के शिकार लोग : 10 लाख से अधिक

Related Articles

Back to top button