मार्गों पर विकसित होंगे भारत-नेपाल मैत्री हब
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश से नेपाल जाने वाले लुम्बिनी-नौगढ़-बांसी-सिद्धार्थनगर, सोनौली-नौतनवां-गोरखपुर और बाराबंकी-बहराइच-नानपारा-रुपईडीहा मार्गों पर भारत-नेपाल मैत्री हब विकसित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके तहत भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 1.10 किमी के अंदर करीब 100 एकड़ भूमि में चिकित्सा, शिक्षा, मंडी, पर्यटन, शॉपिंग मॉल और बस अड्डे जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
बहुउद्देशीय हब के नजदीकी मुख्य कस्बे को विकसित किया जाए। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ‘भारत-नेपाल मैत्री द्वार’ का भी निर्माण कराया जाए। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश अपने सरकारी आवास पर अंतर्राष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय सीमा मार्गों के विकास के संबंध में एक प्रस्तुतीकरण के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि सीमा मार्गों पर बहुउद्देशीय बुनियादी सुविधाओं का विकास पीपीपी मोड पर कराया जाए।