डीजल संचालित आटो-टेंपो पर प्रतिबंध
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी लखनऊ की तरह अब अयोध्या मंडल में भी डीजल संचालित आटो-टेंपो नहीं चल सकेंगे। डीजल संचालित टेंपो व आटो की जगह कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) से चलने वाले आटो व टेंपो लेंगे। मंडल के सभी पांच जिलों अंबेडकर नगर, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी और सुलतानपुर को संभागीय परिवहन प्राधिकरण अयोध्या से सीएनजी आटो के लिए परमिट जारी किया जाएगा। विभाग ने यह कदम पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में उठाया है।
वाहनों से हो रहे वायु प्रदूषण को कम करने व प्राण वायु को और स्वच्छ बनाने के दिशा में बढ़ाए गए परिवहन विभाग के इस कदम से पहले से संचालित आटाे-टेंपो धीरे-धीरे इन जिलों से बाहर हो जाएंगे। हालांकि, डीजल वाहनों के संचालन पर अचानक रोक नहीं लगने जा रही है। इन वाहनों का परमिट पांच साल का होता है, जिनका नवीनीकरण ही अब नहीं होगा। जिससे इनका संचालन स्वत: ही बंद हो जाएगा। सीएनजी से संचालित आटो-टेंपों पर हरी-पीली पट्टी की जगह हरी व काले रंग की पट्टी लगी होगी। 843 आटो-डीजल संचालित : वर्तमान समय में जिले भर में विभिन्न मार्गाें पर डीजल से संचालित कुल 843 आटो व टेंपो दौड़ रहे हैं।