उत्तर प्रदेशराज्य

ग्यारह दिवसीय 84 कोसी परिक्रमा शुरू

 नैमिषारण्य में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ 84 कोसी परिक्रमा का शुभारंभ गुरुवार तड़के मां ललिता देवी चौराहे से हुआ। इस मौके पर पहला आश्रम के महंत नन्हकू दास ने डंका बजाया तो श्रद्धा की डगर पर आस्था का जन सैलाब सीताराम सीताराम करते हुए पहले पड़ाव कोरौना की तरफ कूच किया। परिक्रमा के शुभारंभ के अवसर पर वेदव्यास पीठाधीश्वर महंत अनिल शास्त्री, बनगढ़ के महंत संतोष दास खाकी मेला अधिकारी गौरव रंजन ने परिक्रमार्थियों काे माला पहनाकर स्वागत किया।

नैमिषारण्य-मिश्रिख की पौराणिक चौरासी कोसी परिक्रमा सुबह पहला आश्रम में डंके की आवाज गूंजने के साथ ही शुरू हो गई। 

इससे पहले सुबह के तीन बजते ही नैमिषारण्य में चहल पहल दिखने लगी। संत-महंत व श्रद्धालु परिक्रमा की तैयारी में जुट गए। पहला आश्रम में डंका बजते ही चौरासी कोसीय परिक्रमा पथ रामनाम के जयघोष से गूंज उठा। सिर पर और हाथों में सामान की गठरी उठाए परिक्रमार्थी परिक्रमा के पहले पड़ाव की ओर बढ़ चले। पहला महंत नन्हकू दास संतों के साथ ललिता मंदिर के समीप पहुंचे। स्वागत के बाद संतो-महंतों की टोलियों के साथ साथ देश के कई प्रान्तों के श्रद्धालु रामनाम के जयकारे व भजन कीर्तन और नाचते गाते आस्था की डगर पर निकल पड़े। रास्ते की तमाम मुश्किलों से बेपरवाह श्रद्धालुओं का कारवां राम नाम के सहारे परिक्रमा पूरी करने के लिए उत्साहित दिखा।नैमिषारण्य-मिश्रिख की पौराणिक चौरासी कोसी परिक्रमा सुबह पहला आश्रम में डंके की आवाज गूंजने के साथ ही शुरू हो गई। आश्रम में डंका बजने के बाद घोड़े पर सवार करिया बाबा ने डंका बजाते हुए पूरे नैमिष का भ्रमण किया। आश्रमों में, मंदिरों धर्मशालाओं में, सड़कों के किनारे विश्राम कर रहे परिक्रमार्थी परिक्रमा पथ पर निकल पड़े। सिर पर सामान की गठरी उठाए महिलाएं, बच्चे व बुजुर्गों में परिक्रमा के प्रति गहरी आस्था दिखाई दी। 

Related Articles

Back to top button