कृषि बिल पर आर पार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में शुक्रवार को आयोजित किसान महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंचे थे। उसके एक दिन बाद भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता नरेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हमारी मांगें जायज है, सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। नरेश ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़े वह किसानों का मुकाबला नहीं कर पाएगी।
महापंचायत को संबोधित करते हुए नरेश टिकैत ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हमारी सलाह है कि जब तक केंद्र में भाजपा की है सरकार तब तक बिल को लागू न करे।
बागपत में रविवार को महापंचायत का ऐलान
मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत के बाद अब बागपत में भी सर्व खाप महापंचायत का ऐलान किया गया है। बड़ौत में धरने पर बैठे किसानों को जबरन उठाए जाने से किसान नाराज हैं। 40 दिनों से बड़ौत में किसानों का धरना चल रहा था। किसान धरना दोबारा से शुरू करने की रणनीति बना रहे हैं।
महापंचायत में निर्णय लिया जाएगा कि धरना कहां शुरू करना है।