उत्तर प्रदेशराज्य
सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए 187 लाउडस्पीकर
स्वतंत्रदेश,लखनऊउत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को पुलिस ने सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 187 ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं लाउडस्पीकरों को हटवाया। विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। आगरा कमिश्नरेट में रविवार और सोमवार को चलाए गए अभियान के तहत कुल 405 लाउडस्पीकरों और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को चेक किया गया।
इस दौरान 94 लाउडस्पीकर मानक के विपरीत पाए गए। वहीं 70 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज को पुलिस ने मानकों के अनुरूप कराया। सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 178 अवैध लाउडस्पीकर हटवाए गए। जिले में यह कार्रवाई लगातार चल रही है। आगे अभी और भी लाउडस्पीकर उतारे जा सकते हैं।