ITI परिसर में आज रोजगार मेला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आज का दिन मुफीद अवसर लेकर आया है। अलीगंज के इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट यानी ITI में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कानपुर की निजी FMCG कंपनी ITI पास कैंडिडेट का सेलेक्शन करेगी। दावा है कि टेलीफोनिक माध्यम से होने वाले इस इंटरव्यू के लिए मौके पर ही ऑफर लेटर जारी किए जाएंगे।

अलीगंज आईटीआई के प्रधानाचार्य डॉ.आरएन त्रिपाठी ने बताया कि 20 से 30 साल के उम्र के बीच के स्टूडेंट्स मेले में हिस्सा ले सकते है। हाई स्कूल पास और इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, इंस्ट्रूमेंटेशन इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मैकेट्रोनिक्स मैकेनिकल ट्रेड्स एंड इलेक्ट्रानिक्स ट्रेड्स एंड कंप्यूटर ट्रेड्स एंड ड्राट्समैन मैकेनिक ट्रेड से एनसीवीटी या एससीवीटी से सरकारी या प्राइवेट संस्थान से पास किया हो, ऐसे सभी कैंडिडेट्स मेले में प्रतिभाग कर सकते है। 200 पदों के लिए भर्ती की जाएगी।